Looking For Anything Specific?

ads header

न्यु आरलेन्स और मुम्बई

मै अपने आपको मुम्बई और न्यु आरलेन्स से तुलना करने से रोक नही पाया

१. कुल बारिश
मुम्बई मे (२७ जुलाई) ३७.१ इंच
न्यु आरलेन्स - १८ इंच

२.जनसंख्या
मुम्बई .... १२,६२२,५००
न्यु आरलेन्स .... ४८४,६७४

३.कुल मौत (४८ घन्टो मे)
मुम्बई .....३७
न्यु आरलेन्स ..... १००(?)

४.सुरक्षित बाहर निकाले गये लोग
मुम्बई .....१०,०००
न्यु आरलेन्स ..... उफ ?

५. हिन्सा और गोलीबारी को घटनायें
मुम्बई ..... ०(शुन्य)
न्यु आरलेन्स ..... गिनती नही

६. सेना को घटना स्थल पर पहुंचने मे लगा समय
मुम्बई ..... १२ घन्टे
न्यु आरलेन्स ..... ४८ घन्टे

७. ४८ घन्टे बाद की स्थीती
मुम्बई .....वापिस अपने पैरो पर खडा
५ दिनो बाद तक न्यु आरलेन्स ..... मदद के लिये इ‍तजार, अराजकता, खाना पानी कुछ नही.....

८. सयुंक्त राज्य अमरीका --- विश्व का सबसे ज्यादा अमीर और विकसीत देश
भारत -- एक विकासशिल देश

इस चिठ्ठे से मेरा ये मतलब नही कि भारत आपदा नियत्रंण् मे काफी कुशल है. मेरा ये कहना है कि दुनिया को उपदेश देने वाले अपने गिरेबान मे झांक कर देख ले।

मानवाधिकार के दारोगा को अपने नागरीको के मानवाधिकार नही दिख रहे है, ८ दिन बाद भी पानी पर लाशे तैर रही है।

केन्द्रीय सरकार और सेना राहत कार्य के लिये लिये औपचारिक निमंत्रण का इंतजार कर रही है, जैसे इराकी जनता अमरीका को सद्दाम हुसैन से बचाने के लिए भेजा था !

मैने अपना टी वी बन्द कर दिया है कुछ दिनो के लिये !

एक टिप्पणी भेजें

13 टिप्पणियाँ

Pratik Pandey ने कहा…
यह तुलना तो वाकई ऑंखें खोलने वाली है। पहली बात तो ये कि हम भारतीय अमेरिका को जितना तीसमारखां समझते हैं, उतना वो है नहीं। और दूसरी बात ये कि हम हिन्‍दुस्‍तान को जितना गया-गुज़रा समझते हैं, हमारी हालत उतनी ख़राब भी नहीं है।
Kalicharan ने कहा…
yeah new orleans - below sea level. Combine that with the fact that new orleans got hurt because of the levys breaking causing the city to flood substantially to 15+ feet of water. Flooding in New Orleans had nothing to do with rains, it was the hurricane. If you really have to blame, blame it on the French for coming up with a city below sea level. Also doesnot help that its in a poor, mostly black state and hence not home to power people. Geez man atleast get your facts right.
Unknown ने कहा…
भाई आशीष: मेरे मत में तुलना की आव्श्यकता नहीं, दोनों देश अलग है, उनकी-अपनी समस्या एवं स्मस्या के जड़ अलग है।

मेरा चिठ्ठा, “ठेले पे हिमलय” 9वीं या 10वीं कक्षा के हिन्दी के एक पाठ का नाम हैं।
धन्यवाद!
Patali-The-Village ने कहा…
बिल्कुल सही। धन्यवाद|
Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…
होली के पर्व की अशेष मंगल कामनाएं। ईश्वर से यही कामना है कि यह पर्व आपके मन के अवगुणों को जला कर भस्म कर जाए और आपके जीवन में खुशियों के रंग बिखराए।
आइए इस शुभ अवसर पर वृक्षों को असामयिक मौत से बचाएं तथा अनजाने में होने वाले पाप से लोगों को अवगत कराएं।
G.N. J-puri ने कहा…
क्या अब भी आप परमाणु रिएक्टरों की निरापदता के प्रति आश्वस्त हैं?

ref: http://indianscifiarvind.blogspot.com/2011/03/blog-post_14.html
BrijmohanShrivastava ने कहा…
धन्यबाद वर्ड वेरिफिकेशन कृपया हटादें
पोस्ट अच्छी है पर शायद दो जगह पर स्थिति अलग अलग रही होगी ...
खैर इस बात से इनकार नहीं किया जा सकत है कि एक कारण यह भी है कि न्यू ओरलिंस एक तुलनात्मक रूप से गरीब जनबसती है ... यहाँ का ज्यादातर अमरीकी-अफ़्रीकी जनसमुदाय उतना शक्तिशाली या वित्तशाली नहीं है जितना कि दूसरी जगह के लोग ...
ये तुलना ही तो हमे चैन से बैठने नही देती। शुभकामनायें।
Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…
आशीष जी, आप अंतरिक्ष एवं विज्ञान विश्‍व के द्वारा उल्‍लेखनीय कार्य कर रहे हैं। मेरी हार्दिक इच्‍छा है कि आप साइंस ब्‍लॉगर्स से भी जुडें। यह मेरे लिए एक व्‍यक्तिगत उपलब्धि के समान होगी।
मैंने काफी जगह आपका मेलआईडी खोजा, पर मिल नहीं पाया। कृपया मेरी मेल आईडी zakirlko@gmail.com पर संपर्क करने का कष्‍ट करें।

सादर
जाकिर अली रजनीश
यक़ीन नहीं हो रहा कि जो आप कह रहे हैं,सच है।