Looking For Anything Specific?

ads header

घड़ी के कांटो में फंसी जिंदगी

रोज सुबह दो काम होते है गार्गी को स्कूल के लिए तैयार करना और जॉगिंग। सुबह 5:30 उठ जाते है।

अलेक्सा को बता रखा है कि सुबह जगा दे लेकिन हम उससे पहले उठ जाते है।

सोमवार से शुक्रवार तक तक ठीक है। शनिवार , रविवार छूट्टी रहती है तो सोते समय सोचते है कि कल सुबह देर से उठेंगे। अलेक्सा को भी मना कर देते है।

लेकिन 5:30 हुए कि नींद खुल जाती है। बाजू से आवाज आती है सो जाओ। करवट बदलते है, चादर खींचते है कि पेट से आवाज आती है कि उठ जाओ।

मजबूरन उठना पड़ता है। अब बाथरूम में सोचते है कि आज जॉगिंग नही जाएंगे।

नीचे आकर पानी पीते है, चाय बनाते है कि बाहर का नजारा देख कर लगता है चलो यार एक किमी दौड़ लेते है। वो एक किमी कब पांच छह किमी हो जाता है, पता ही नही चलता।

ये भी एक लत है। मशीनी घड़ी के साथ जैविक घड़ी के कांटो में फंसी जिंदगी। साथ में जॉगिंग से निकलने वाले हार्मोनों का नशा, जो ना मिले तो लगता है कि आज कुछ मिसिंग है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ