एक पत्रकार की मौत
मंगलवार, अगस्त 09, 2005
ABC TV के प्रमुख पत्रकार और उदघोषक पिटर जेनिगंस की फेफडो के कर्क रोग से मृत्यु हो गयी. ABC के अलावा सभी चैनलो(CNN/NBC/BBC...) ने इस खबर को प्रमुखता दी.
मै सोच रहा था कि हमारे देश मे एक पत्रकार या किसी लेखक की मौत की खबर पता नही किस कोने मे चली जाती है ! आश्चर्य़ तो इस बात पर होता है कि हमारे प्रसार माध्यम जिसके बलबुते से चलते है वही उन पत्रकारो लेखको को भुल जाते है. हां यदि प्रकाशक या मालिक की मौत हो तो वह जरूर सुर्खियो मे रहती है.
0 comments:
टिप्पणी पोस्ट करें