अक्सर लोग मुझसे पुछ लेते है कि कहाँ से हो ?
हम सोच मे पड़ जाते है कि इसका उत्तर क्या दे!
पापा बुंदेलखंड से थे, मम्मी छत्तीसगढ़ से। जन्म दुर्ग छत्तीसगढ़ यानी ननीहाल मे हुआ। लेकिन सारा बचपन झालिया जिला गोंदिया महाराष्ट्र मे बीता। हाईस्कूल आमगांव , गोंदिया से, इंजीनियरींग गोंदिया महाराष्ट्र से की।
बंजारा जिंदगी विरासत मे मिली थी, पापा भी बुंदेलखंड से भटकते हुये महाराष्ट्र मे नौकरी करते हुये भटक रहे थे। वही बंजारा जिंदगी हमारे नसीब मे।
लेकिन हमने इस बंजारा जीवन को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा दिया। पहली नौकरी मे ही मध्यभारत से दूर उत्तर भारत गुड़गांव दिल्ली पहुंच गये। रहना दिल्ली मे, नौकरी गुड़गांव मे। अगला डेरा उत्तर से एक दम दक्षिण चेन्नई मे। चेन्नई से निकाला हुआ, पहुंच गये पश्चिम भारत पुणे!
पुणे की जिंदगी रास नही आई, झोला उठाया और आ गये बैंगलोर!
ये तो एक झांकी ही थी, भारत मे सूटकेसो को खोलने और वापिस पैक करने के ठीहे।
जब चेन्नई मे थे तब से एक पैर भारत मे एक अमरीका मे रहता था। हालात तो यह थे कि भारत पहुंचते साथ बास फ़ोन कर बोल देता था कि सूट केस मत खोलना, अगले सप्ताह इस जगह जाना है। शादी से पहले अकेले भटके, शादी के बाद सप्त्निक भटके। अमरीका मे ही मिलफ़र्ड, मिनियापोलीस, न्युयार्क, स्टैमफ़र्ड, क्लिवलैंड, फ़िलाडेल्फ़िआ और रिचमंड मे डेरा रहा। कनाडा मे मांट्रीयल मे फ़्रेंच भाषीयो को अंग्रेजी सीखाई, साउ पाउलो ब्राजील मे मुश्किल से अंग्रेजी मे शाकाहारी खाने का जुगाड़ किया। लंदन मे न्युटन की कब्र पर मत्था टेकने के बहाने तीन महीने बिताये।
पश्चिम से बोर होने के बाद चल पड़े पूरब की ओर। आस्ट्रेलिया मे कंगारु दर्शन के नाम पर तीन साल काट लिये।
इस सूची मे एक दिन दो दिन, एक सप्ताह वाले डेरों का समावेश नही है, उन्हे जोड़े तो "ग्वानझाउ" का फ़्राईड राईस के नाम पर पोर्क फ़्राईड राईस भी आ जाता है!
बस एक अफ़्रीकी महाद्वीप बचा है जहाँ पर कदम नही पड़े है.. वो भी हो जाता बस जोहानिसबर्ग के नाम पर हिम्मत नही हुई।
कुछ अनोखे रिकार्ड भी बनाये। पिछले सप्ताह वाली "स्पिरिट आफ़ विप्रो हाफ़ मैराथन" चार महाद्विपो मे दौड़ चुके है, उत्तरी अमरीका, यूरोप, एशिया और आस्ट्रेलिया।
गार्गी के आने के बाद जिंदगी मे एक ठहराव आया था, 2013-2017 तक एक ही स्थान बैंगलोर मे टिके रहे। इस साल उसपर भी नजर लगी, वापिस दो सूटकेसो मे कैद जिंदगी का आरंभ हो गया..
अरे हम भूल ही गये थे कि प्रश्न था कि हम कहाँ से है ?
उत्तर :
अपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं
रुख हवाओं का जिधर का है, उधर के हम हैं।
पहले हर चीज़ थी अपनी मगर अब लगता है
अपने ही घर में, किसी दूसरे घर के हम हैं।
वक़्त के साथ है मिट्टी का सफ़र सदियों से
किसको मालूम, कहाँ के हैं, किधर के हम हैं ।
जिस्म से रूह तलक अपने कई आलम हैं
कभी धरती के, कभी चाँद नगर के हम हैं।
चलते रहते हैं कि चलना है मुसाफ़िर का नसीब
सोचते रहते हैं, किस राहगुज़र के हम हैं ।
गिनतियों में ही गिने जाते हैं हर दौर में हम
हर क़लमकार की बेनाम ख़बर के हम हैं ।
-निदा फ़ाज़ली
पापा बुंदेलखंड से थे, मम्मी छत्तीसगढ़ से। जन्म दुर्ग छत्तीसगढ़ यानी ननीहाल मे हुआ। लेकिन सारा बचपन झालिया जिला गोंदिया महाराष्ट्र मे बीता। हाईस्कूल आमगांव , गोंदिया से, इंजीनियरींग गोंदिया महाराष्ट्र से की।
बंजारा जिंदगी विरासत मे मिली थी, पापा भी बुंदेलखंड से भटकते हुये महाराष्ट्र मे नौकरी करते हुये भटक रहे थे। वही बंजारा जिंदगी हमारे नसीब मे।
लेकिन हमने इस बंजारा जीवन को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा दिया। पहली नौकरी मे ही मध्यभारत से दूर उत्तर भारत गुड़गांव दिल्ली पहुंच गये। रहना दिल्ली मे, नौकरी गुड़गांव मे। अगला डेरा उत्तर से एक दम दक्षिण चेन्नई मे। चेन्नई से निकाला हुआ, पहुंच गये पश्चिम भारत पुणे!
पुणे की जिंदगी रास नही आई, झोला उठाया और आ गये बैंगलोर!
ये तो एक झांकी ही थी, भारत मे सूटकेसो को खोलने और वापिस पैक करने के ठीहे।
जब चेन्नई मे थे तब से एक पैर भारत मे एक अमरीका मे रहता था। हालात तो यह थे कि भारत पहुंचते साथ बास फ़ोन कर बोल देता था कि सूट केस मत खोलना, अगले सप्ताह इस जगह जाना है। शादी से पहले अकेले भटके, शादी के बाद सप्त्निक भटके। अमरीका मे ही मिलफ़र्ड, मिनियापोलीस, न्युयार्क, स्टैमफ़र्ड, क्लिवलैंड, फ़िलाडेल्फ़िआ और रिचमंड मे डेरा रहा। कनाडा मे मांट्रीयल मे फ़्रेंच भाषीयो को अंग्रेजी सीखाई, साउ पाउलो ब्राजील मे मुश्किल से अंग्रेजी मे शाकाहारी खाने का जुगाड़ किया। लंदन मे न्युटन की कब्र पर मत्था टेकने के बहाने तीन महीने बिताये।
पश्चिम से बोर होने के बाद चल पड़े पूरब की ओर। आस्ट्रेलिया मे कंगारु दर्शन के नाम पर तीन साल काट लिये।
इस सूची मे एक दिन दो दिन, एक सप्ताह वाले डेरों का समावेश नही है, उन्हे जोड़े तो "ग्वानझाउ" का फ़्राईड राईस के नाम पर पोर्क फ़्राईड राईस भी आ जाता है!
बस एक अफ़्रीकी महाद्वीप बचा है जहाँ पर कदम नही पड़े है.. वो भी हो जाता बस जोहानिसबर्ग के नाम पर हिम्मत नही हुई।
कुछ अनोखे रिकार्ड भी बनाये। पिछले सप्ताह वाली "स्पिरिट आफ़ विप्रो हाफ़ मैराथन" चार महाद्विपो मे दौड़ चुके है, उत्तरी अमरीका, यूरोप, एशिया और आस्ट्रेलिया।
गार्गी के आने के बाद जिंदगी मे एक ठहराव आया था, 2013-2017 तक एक ही स्थान बैंगलोर मे टिके रहे। इस साल उसपर भी नजर लगी, वापिस दो सूटकेसो मे कैद जिंदगी का आरंभ हो गया..
अरे हम भूल ही गये थे कि प्रश्न था कि हम कहाँ से है ?
उत्तर :
अपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं
रुख हवाओं का जिधर का है, उधर के हम हैं।
पहले हर चीज़ थी अपनी मगर अब लगता है
अपने ही घर में, किसी दूसरे घर के हम हैं।
वक़्त के साथ है मिट्टी का सफ़र सदियों से
किसको मालूम, कहाँ के हैं, किधर के हम हैं ।
जिस्म से रूह तलक अपने कई आलम हैं
कभी धरती के, कभी चाँद नगर के हम हैं।
चलते रहते हैं कि चलना है मुसाफ़िर का नसीब
सोचते रहते हैं, किस राहगुज़र के हम हैं ।
गिनतियों में ही गिने जाते हैं हर दौर में हम
हर क़लमकार की बेनाम ख़बर के हम हैं ।
-निदा फ़ाज़ली
0 टिप्पणियाँ