जिन्दगी
एक शाम
बैठा था एकान्त में
गुनगुना रहा था
वही पुराना एक तराना
मै और मेरी जिन्दगी .
अचानक मन मे उठा
एक सवाल
उससे जुङे फ़िर अनेकों सवाल
क्या इन्ही सवालो का
नाम है जिन्दगी ?
या इन सवालो का जवाब
है जिन्दगी ?
मैने देखा है
अपने खूबसूरत कल का एक सपना
क्या यही है जिन्दगी ?
या अपने ख्वाबो को पा लेना
है जिन्दगी ?
अपनी मंजिल की ओर हर कदम
है मेरी जिन्दगी
कोई पडाव नहीं
एक सफर है मेरी जिन्दगी.
1 टिप्पणियाँ
जीवन के अनुभव लिखो सो विवाहगति को प्राप्त हो गया।